हेल्लो दोस्तों कैसे है आप लोग ? आज में फिर से आपके लिए नई स्टोरी लेके आई हूं तो चलो फिर शुरू करते है।
ये स्टोरी है प्रिशा और हितेश की। वैसे तो दोनों ही एक दूसरे से बोहत अलग है एक उत्तर है तो दूसरा दक्षिण। दोनों पहेली बार फेसबुक पे मिले थे। हितेश था गाँव का देसी लड़का और प्रिशा थी शेहेर की क्लासिक लड़की। पर जब दोनों के बीच बात चीत शुरू हुई तो वो दोनों ही एक दूसरे को पसंद करने लगे। कई बार वो दोनों मिले साथ मे वक़्त गुज़ारा।
दोनों को महसूस हुवा की वो एक दूसरे से प्यार करने लगे है। दोनों ने ही प्यार का इज़हार किया। पर दोनों के बीच में हमेशा किसी ना किसी बात से झगड़ा होता था। पर वो दोनों उसे साथ मिलकर ख़तम कर देते थे। प्रिशा और हितेश दोनों ही बोहत दूर रहते थे इसलिए उन दोनों के बीच हमेशा एक दूसरे को मिलने के लिए लड़ाईया होती थी। पर हितेश प्रिशा से बोहत प्यार करता था वो हमेशा प्रिशा को अपनी मिट्ठी मिट्ठी बातो मे फसा कर मना लेता था और प्रिशा भी मान जाती थी आखिर वो भी तो उससे प्यार करती थी।
प्रिशा और हितेश दूर दूर रहते थे और ज्यादा मिल भी नहीं पाते थे तो इस बात का फायदा उठाकर प्रिशा के कई दोस्त प्रिशा को हितेश के बारे मे उलटी सीधी बात बोल कर उसे हितेश के साथ अपना रिश्ता तोड़ने के लिए खेते थे। पर प्रिशा कभी भी उन लोगो की बातों मे नहीं आती थी बल्कि उन्हें उलटी सीधी बात सुनाकर भगा देती थी। फिर प्रिशा ने धीरे धीरे उन दोस्तों के साथ बात करना बंध कर दिया था। वो हितेश को भी सब कुछ बताती थी वो तुमारे बारे मे ऐसा बोलते है पर हितेश केहता था तुम उन लोगो की बात मत सुना करो।
ऐसे ही हितेश और प्रिशा का रिश्ता मजबूत होता गया और उनके रिश्ते को 6 साल पूरे होगए पर इतने साल बाद भी दोनों के बीच प्यार कम नहीं हुवा और वो बढ़ता ही गया। फिर धीरे धीरे प्रिशा के घर मे उसकी शादी की बात उठने लगी। जब उसके लिए कोई रिश्ते की बात आती तो वो बोहत डर जाती थी वो किसी और की नहीं होना चाहती थी। तब वो तुरंत ही हितेश को कॉल करके मिलने के लिए बोलती और हितेश भी अपना सारा काम छोड़कर उसे मिलने आ जाता। फिर हितेश प्रिशा को बोहत समजता की डर ने की कोई बात नहीं है में हमेशा तुमारे साथ हु और में तुम्हे कभी नहीं छोड़ूगा। ये सुनके प्रिशा ख़ुश हो जाती।
एक बार प्रिशा ने मस्ती मे हितेश से कहा कि मेरे लिए एक रिश्ता आया था वो लड़का बोहत ही अच्छा था तो मैने शादी के लिए हा करदी इतना सुने के बाद हितेश को इतना गुस्सा आया की उसने प्रिशा से बात ही नहीं की उसने सिर्फ इतना कहा कि ठीक है तुम ख़ुश रहो। फिर प्रिशा ने उसे बोहत मनाया तब जाकर वो माना और कहा कि अगर तुमारी शादी किसी और से भी हुई तभी भी मे तुमारे साथ ही रिश्ता रखूँगा। में तुमारे बिना नहीं रहे सकता। फिर इसे ही समय निकल गया और अब हितेश और प्रिशा के रिश्ते को 7 साल पूरे होने वाले थे। तभी अचानक से एक दिन प्रिशा के लिए एक रिश्ते की बात आई और वो बोहत डर गई थी क्योंकि उसके पास ना कहे नी की वजह नहीं थी लड़का अच्छा था उसके पास खुदका घर बिज़नस नोकर चाकर सब कुछ था। तब प्रिशा ने सोचा की आज या कल हितेश और मेरे बारे मे सब को बताना ही है तो अब बता देते है। ये सोच कर उसने हितेश से बात की पर हितेश ने मना कर दिया उसने कारण पूछा तो उसने कहा कि मे अभी 2 साल तक शादी के बारे मे नहीं सोच शकता प्रिशा ने पूछा पर क्यों अब तो हमारे पास अच्छी जॉब भी है हमारे घर मे भी ऐसी कोई प्रोब्लेम्स नहीं है पर हितेश ने कहा नहीं। प्रिशा ने कहा ठीक है हम शादी अभी नहीं करेंगे सिर्फ घर पे बता देते है जिसे बार बार मेरे लिए रिश्ते की बात आई तो घर वाले ही उन्हें मना करदे पर हितेश नहीं माना।
फिर प्रिशा गुस्सा हो गयी। उसके बाद दूसरे दिन प्रिशा ने जो रिश्ता आया था उसे ये कहकर मना कर दिया की वो अभी शादी नहीं करना चाहती और हितेश को भी बता दिया की मेने मना कर दिया है रिश्ते के लिए। पर हितेश की तरफ से कुछ ज्यादा हलचल दिखी नहीं प्रिशा को कुछ गड़बड़ लगी तो उसने सोचा कोई बात नहीं शायद कोई प्रॉब्लम होगी वो फ्री होने के बाद मुझे सब बता देगा। उसके दूसरे दिन हितेश ने प्रिशा को मैसेज किया की में अभी शादी के लिए नहीं सोच शकता तो अभी तुम्हे जो ठीक लगे वो तुम वो करो। इतना पढ़ने के बाद जैसे प्रिशा की दुनिया हिल गई वो कुछ समझ नहीं पा रही थी।
उसने हितेश से पूछा क्या हुवा कुछ प्रॉब्लम है तो हितेश ने कहा नहीं ऐसी कोई बात नहीं पर अभी शादी नहीं और अबसे तुमारे लिए कोई रिश्ते की बात आये और तुम्हें ठीक लगे तो तुम चाओ ऐसा कर सकती हो। में तुम्हे कुछ नहीं कहूंगा। इतना सुनते है प्रिशा के आँखों मे आंसू आ गए। चंन्ट मिनट्स मे उसकी पूरी दुनिया बदल गई। इतना होने के बाद प्रिशा ने हितेश के साथ उसके रिश्ते को तोड़ दिया और वो पूरी तरह से टूट गई। हितेश ने भी कहा तुम अपनी जिंदगी मे आगे बढ़ जाओ अब में तुमारी जिंदगी मे वापस नहीं आऊंगा। इतना सब होने के बाद प्रिशा टूट गई और उसका प्यार से विश्वास उठ गया और अब वो इतना प्यार किसी और से कभी नहीं कर पाएंगी ये उसने सोच लिया।
आपको ये कहानी पसंद आई तो इसे Share जरूर कीजये।