हेल्लो, दोस्तों कैसे हो आप लोग ? और सबका Lockdown केसा जा रहा है? उम्मीद करती हूं सब ठीक ही होगा ! So, दोस्तों आज की हमारी ये जो कहानी है वो बोहत ही प्यारी है तो चलो फिर में स्टार्ट करती हूं.
एक लड़का है राहुल और एक है पिंकी ये दोनों ही अपने कॉलेज टाइम से साथ है दोनों एक दूसरे से बोहत प्यार करते है इसलिए उन्होंने आपने आपने घर पे उनके बारे मे बता दिया और उनके घर वालो को माना भी लिया। फिर दोनों की शादी हो गई और वो दोनों ही अपने जीवन में बोहत खुश थे नहीं कोई उन्हें प्रोम्बलेम थी और नहीं कोई डिक्ट दोनों के परिवार वाले और वो दोनों इस शादी से बोहत खुश थे।
एक दिन राहुल ऑफिस गया हुआ था और पिंकी घर पे थी। वो घर में काम कर रही थी तभी उसे याद आया की उसे सब्ज़ी लाने मार्केट जाना है तो उसने सोचा की राहुल के आने तक नहीं रुकती यही पास में ही मार्केट है वहाँ से सब्जी ले आती हु। ये सोच कर वो मार्केट चली गई।
मार्केट जाते ही उसने सब्ज़ी या लेनी शुरू करदी तभी वो अभी दो या तीन सब्ज़ी ली थी की उसे चक्कर आने लगे और वो वही पर गिर के बेहोस हो गयी । तभी वह पे कुछ लोग उसे हॉस्पिटल ले गए। हॉस्पिटल ले जा ने के बाद उसे थोड़ी देर बाद होस आया तो उसने वह खड़ी नर्स से पूछा की मुझे क्या हुआ था और में यहाँ पे कैसे आयी। फिर नर्स ने उसे सब कुछ बताया उसके बाद वह पे डॉक्टर आये तो उन्होंने पिंकी से पूछा अब आपको केसा फील हो रहा है? पिंकी ने कहा अब ठीक हु पर मुझे हुवा क्या था।
एक लड़का है राहुल और एक है पिंकी ये दोनों ही अपने कॉलेज टाइम से साथ है दोनों एक दूसरे से बोहत प्यार करते है इसलिए उन्होंने आपने आपने घर पे उनके बारे मे बता दिया और उनके घर वालो को माना भी लिया। फिर दोनों की शादी हो गई और वो दोनों ही अपने जीवन में बोहत खुश थे नहीं कोई उन्हें प्रोम्बलेम थी और नहीं कोई डिक्ट दोनों के परिवार वाले और वो दोनों इस शादी से बोहत खुश थे।
एक दिन राहुल ऑफिस गया हुआ था और पिंकी घर पे थी। वो घर में काम कर रही थी तभी उसे याद आया की उसे सब्ज़ी लाने मार्केट जाना है तो उसने सोचा की राहुल के आने तक नहीं रुकती यही पास में ही मार्केट है वहाँ से सब्जी ले आती हु। ये सोच कर वो मार्केट चली गई।
मार्केट जाते ही उसने सब्ज़ी या लेनी शुरू करदी तभी वो अभी दो या तीन सब्ज़ी ली थी की उसे चक्कर आने लगे और वो वही पर गिर के बेहोस हो गयी । तभी वह पे कुछ लोग उसे हॉस्पिटल ले गए। हॉस्पिटल ले जा ने के बाद उसे थोड़ी देर बाद होस आया तो उसने वह खड़ी नर्स से पूछा की मुझे क्या हुआ था और में यहाँ पे कैसे आयी। फिर नर्स ने उसे सब कुछ बताया उसके बाद वह पे डॉक्टर आये तो उन्होंने पिंकी से पूछा अब आपको केसा फील हो रहा है? पिंकी ने कहा अब ठीक हु पर मुझे हुवा क्या था।
Cute Love Story Part - 2 | Love story in Hindi
डॉक्टर ने कहा आप इस हालत में अकेले मार्केट क्यों गयी आपके पति कहा है? पिंकी ने पूछा इस हालत में आपका क्या मतलब है? और मेरे पति तो ऑफिस गये तो में अकेले मार्केट आ गई। डॉक्टर ने कहा कि आपको इस हालत में अकेला रहेना ठीक नहीं है। पिंकी ने पूछा क्यों मुझे क्या हुवा है में तो बिलकुल ठीक हु। डॉक्टर ने पिंकी से कहा की आप अपनी पति को यहाँ बुला लीजये में आपको सब कुछ बता दूँगा। पिंकी डर गई और कहेने लगी की मेरे पति को क्यों आप मुझे बताए। डॉक्टर ने कहा थोड़ा सीरियस है आप प्लीज अपने पति को बुला लीजये। पर पिंकी ने बोहत ज़िद की फिर क्या था डॉक्टर ने कहा ठीक है में आपको बता देता हूं।
डॉक्टर ने पिंकी से कहा कि आप Pregnant हो। पिंकी ने कहा सच में ये तो बोहत अच्छी बात है तो आप ऐसा क्यों कहे रहे थे की बोहत सीरियस बात है? डॉक्टर ने कहा कि बात ये ही की आप Pregnant हो ये बात अच्छी है पर उस में बुरी बात ये है कि आप की बॉडी बच्चे को जनम देने की लिए रेडी नहीं है। अगर आप बच्चे को जनम देते हो तो 50 - 50 चान्स है कि शायद आप रहोगी या आपका बच्चा। इसलिए आप का ध्यान रखना बोहत जरुरी है। ये बात सुनकर पिंकी सोक हो गई। वो कुछ सोच समज ही नहीं पा रही थी। डॉक्टर इसलिए में ये बात आपकी पति के सामने कहेने चाहता था। पिंकी नहीं मेरे पति को इस बारे में कुछ मत बताना ये बात उसे पता चलेगी तो वो मुझे बचाना के लिए Abortion करायेगा।
डॉक्टर पर ये कैसे हो सकता है आपको अपनी पति को बताना तो होगा ही। पिंकी नहीं में आपने पति को अपनी तरह से बता दूंगी पर आप प्लीज मेरे पति को कुछ मत बताना। डॉक्टर ठीक है में कुछ नहीं बताऊंगा पर आपको अपना ध्यान रखना होगा। फिर पिंकी वाह से मेडिसिन लेके घर चली गई पर उसे बोहत देर हो गई थी तो राहुल घर पे आ गया था। पिंकी घर आगयी तभी राहुल ने उसे पूछा पिंकी क्या हुवा तुम कहा गयी थी और इतनी देर कैसे हो गयी। तभी पिंकी ने बताया कि वो मार्केट में बेहोस हो गई थी फिर वो कैसे हॉस्पिटल पोची और क्या हुवा पर जब उसने बताया के वो माँ बनने वाली तब उसने ये नहीं बताया कि उस बच्चे को जनम देते वक्त सायद वो नहीं रहेगी।
ये सुनकर राहुल और रोने लगा और वो वह से जाने का नाम ही नहीं ले रहा था जैसे तैसे उसे बहार भेजा फिर डिलीवरी स्टार्ट की और उसी दौरान पिंकी ने एक लड़की को जनम दिया और पिंकी नहीं बच सकी। ये बात राहुल को पता चली तो वो अपनी बेटी को हाथ में लेकर बोहत रोया। और फिर उसने उस बच्ची का नाम पिंकी ही रखा और उसे प्रॉमिस किया कि में आपको कभी आपकी माँ की कमी मेहुस नहीं होने दूँगा । क्योंकि आपकी माँ आपसे बोहत प्यार करती थी और में आपको उसे भी ज्यादा प्यार दूँगा।
So, दोस्तों आपको ये कहानी केसी लगी Comment में जरूर बताना और मेरी तरफ से सभी माँ के लिए Happy Women's Day