School Wali Love Story Part - 2

 हेलो दोस्तों कैसे है आप लोग I Hope के आप सब ठीक हो' चलो फिर बिना टाइम को जाया किये हम स्टोरी स्टार्ट करते है | 


जेसकी आपने अगली स्टोरी में देखा की रूचि की दोस्त आज नहीं आ रही है इसलिए वो थोड़ी डरी हुयी है क्योकि आज ऐसा हो सकता है की रौनक आकर उससे बात करे पर फिर भी वो हिम्मत करके टूशन क्लास के लिए घर से निकलती है | वो निकलते वक़्त देखती है की रौनक कई दिखय तो नहीं दे रहा और जैसे ही वो Sure हो जाती है की रौनक नहीं है वो वैसे ही जल्दी निकल के चलना शुरू कर देती है | थोड़ी देर दूर जाते ही वो देखती ही तो उससे रौनक दिखे देता ही जो के वो आज पहले से ही आगे आके उसका वेट कर रहा था रूचि रौनक को देखए शॉक हो गई वो बोहत दर गई थी उससे कुछ समज नहीं आ रहा था |


वो डर डर के आगे चलना शुरू कर दिया और रौनक भी उसके पीछे पीछे चल रहा था रूचि को कुछ समज नहीं आ रहा था की वो क्या करे क्यों की कभी भी रौनक उसके पास आके उससे बात कर सकता था पर सही बात ये थी की रौनक की भी हिम्मत नहीं हो रही थी रूचि से बात करने की | वो दोनों ऐसे ही सोच पुरे रस्ते चलते रहे आखिर में उनका टूशन क्लास आने ही वाला था की रूचि को अचानक से रौनक ने आवाज लगायी और रूचि एक दम से डर गई और उसके हाथ पाव कांप ने लगे और उसका पूरी बॉडी ठंडी हो गई |


फिर रूचि ने धीरे से पीछे मुड़के देखा था रौनक वह पे खड़ा था और जैसे ही वो पीछे मुड़ी रौनक चलते हुए उसके पास आया और उसको देखने लगा और रूचि भी उसको देखने लगी वो दोनों २ min तक एक दूसरे को ऎसे ही देखते रहे फिर अचानक से रौनक का दोस्त आया और उसने रौनक से कहा भाई तू जल्दी कर वरना कोई आ जायेगा इतना सुनते ही दोनों ने अपनी आँख जपकाय और वो दोनों इधर उधर देखने लगे | उसके बाद रौनक अपनी पेन की जेब मे से कुछ निकाल रहा था तब रूचि बोहत डर रही थी तो उसने इधर उधर देखा तो उससे उसकी क्लास की २ लड़की आती हुयी दिखी और ये देख कर वो और ज्यादा डर गई। उसके बाद रूचि वह से जा ही रही की रौनक ने उसका नाम बोला और अपना हाथ आगे बाध्या।  उसके हाथ में एक चिट्ठी थी पर रूचि उस वक़्त इतनी डर गई थी वो वह से वो चिट्ठी लिए बिना ही चली गई | ये देख कर रौनक एक दम शॉक हो गया उसे कुछ समज नहीं आया फिर उसने वो चिट्ठी वही पे फाड् के फेक दी। 


रूचि फिर टूशन क्लास में आ गई और उसने फिर थोड़ी देर बाद क्लास नजर गुमाय तो उसको रौनक कही नहीं दिखा वो समज गई की उस्सने जो किया उससे रौनक को बोहत दुःख हुवा होगा। फिर रूचि ने सोच की कोई बात नहीं वो मुझे कल फिर से मिलेगा तो में उससे सॉरी बोल दूंगी ये सोच कर वो पढ़ने लगी। उसके बाद जब दूसरे दिन रूचि टूशन क्लास के लिए जल्दी निकाल गई ये सोच कर के रौनक शायद उसका इंतज़ार कर रहा होगा तो वो उसके साथ जा कर बात कर लेगी और उसको कल के लिए सॉरी भी बोल देगी। उस दिन रूचि बोहत देर तक रास्ते में उसका इंतज़ार करती रही थी पर उससे वो दिखा नहीं तो उसके टूशन क्लास का टाइम हो रहा था तो फिर वो चली गई और जब वो वह पे जाके उसने देखा तो रौनक वह पे पहले से ही आ गया था। रूचि ने उसकी तरफ देखा तो रौनक भी उसको देखा वो फिर वो कही और देखने लगा रूचि को लगा की कही वो उसे नाराज़ है। 


रूचि ने फिर सोचा कोई बात नहीं टूशन क्लास ख़तम होते ही में उससे बहार जाकर सॉरी बोल दूंगी वैसे भी हमारा घर जाने का रास्ता तो एक ही है।  फिर क्लास ख़तम होने के बाद जब रूचि क्लास से बहार आयी तो उसने देखा की रौनक वह पे नहीं था तब उस्सने आस पास नजर गुमाई तो उसने देखा की रौनक अपने दोस्त के साथ दूसरे रास्ते से घर जा रहा था जो की बोहत लम्बा रास्ता था उसके घर से। रूचि को लगा की शायद उससे कल की बात बोहत दुःख हुवा है इसलिए उस्सने ऐसा किया। ये सोच कर रूचि भी बोहत दुखी हो गई और वो घर चली गई। फिर दूसरे दिन वो जब स्कूल गई तो उसने देखा की रौनक वह पे भी नहीं था जब की हर रोज रूचि स्कूल में आकर क्लास में जाती नहीं थी तब तक रौनक उसकी वेट करता था। ये सब हो जाने के बाद रूचि बोहत दुखी हो गई थी और उससे लगा की अब वो रौनक से शायद कभी बात नहीं कर पायेगी। 


इसलिए उसने फिर सोचा की अब में सिर्फ और सिर्फ पढ़य पर ही ध्यान दूंगी फिर ऐसे ही उनका 11th std ख़तम हो गया और फिर रूचि ने 12th में अपना टूशन क्लास बदल दिया। उसके बाद रूचि अपने नए टूशन क्लास में नए फ्रेंड्स के साथे इतना गुल मिल गई की उसे रौनक की याद ही नहीं आई पर रौनक हमेशा रूचि को याद करता था। 


अरे अरे रुको कहानी या ख़तम नहीं होती है आगे तो और भी टवीस्ट है। अगर आपको ये कहानी पसंद आई हो तो Comment करके जरूर बताना और अपने दोस्तों के साथ Share करना। चलो फिर मिलते है हम Part - 3 में Bye Bye.

Happy Valentine Day

Previous Post Next Post