Twisted Love Story In Hindi

हेल्लो, तो कैसे हो आप लोग ? हा हा मुझे पता है आपको ये सुनके  Carry Minati  की वीडियो याद आ गई होगी। खेर इस बारे में तो में कुछ कहेना नहीं चाहती बस इतना ही कहूंगी की आप सब भी उसको Support करो। चलो दोस्तों तो आज की हमारी ये कहानी से आपको ये जाने जरूर मिलेगा की चाहे दोस्ती हो या प्यार दोनों ही आपको सिद्धत से निभाना चाइये।




So, इस कहानी में 2 बेस्ट फ्रेंड्स उनमेंसे एक का नाम था Zoya और दूसरी का नाम था Sana। दोनों बचपन से बेस्ट फ्रेंड थे। पर उसमे Sana थी वो Zoya से अंदर ही अंदर बोहत जलती थी। क्योंकि उसे लगता था की वो बोहत खूबसूरत है इसलिए उसके बोहत सारे फ्रेंड्स है और सबी हमेशा उसे ही बात करना है और मुझे Ignore करते है। Zoya इस बात से अंजान थी उसे इस बारे में कुछ नहीं पता था। Sana को जैसे ही चान्स मिलता वो Zoya को नीचा दिखती। पर Zoya को हमेशा यही लगता था की वो मेरी बेस्ट फ्रेंड है तो वो मेरी बुरी आदत को लेकर मुझे बोलती होगी। दोनों जब कॉलेज में थी तब उनके ही क्लास मे एक लड़के ने न्यू एडमिशन लिया था। वो लड़का देखने में बोहत ही हैंडसम था इसलिए क्लास की सब लड़किया उससे चाहने लगी थे। और उसमें Zoya और Sana भी सामिल थी।

Sana ने मन ही मन मे ये थान लिया था कि वो उसे ही अपना बॉयफ्रेंड बनायेगी। Zoya थोड़ी सर्मेलि टाइप थी तो ये बात उसने किसी कही नहीं। एक बार Zoya और Sana कॉलेज से घर जा रहे थे तब बात बात में Zoya ने Sana से आपने मन की बात कही। ये बात सुनकर सना को बोहत ज़्यादा गुस्सा आया पर उसने Zoya के सामने कुछ भी नहीं कहा। पर उसने Decide कर लिया था की वो Zoya को उसका बॉयफ्रेंड बनने नहीं देगी। फिर धीरे धीरे Zoya और Sana की दोस्ती उस लड़के के साथ हो गई और उसका नाम था Zain।

उसके बाद धीरे धीरे वो भी उनका अच्छा दोस्त बन गया वो उन सब के साथ बाहर गुमने जाता पार्टी में जाता। एक बार Sana ने Zain को उसे किसी फ्रेंड से ये कहते हुए सुन लिया की वो Zoya को बोहत पसंद करता है और वो उससे प्रपोज़ करने का प्लान कर रहा है। ये सुनकर Sana को इतना गुस्सा आया की वो उस दिन से Zoya से दूर दूर रहने लगी और Zain Zoya साथ ना हो जाये इसलिए Sana ने Zain को Zoya के बारे में उल्टा बोलना सुरु कर दिया। वो Zain को Zoya के खिलाफ इतना भड़का चुकी थी की उन दोनों ने आपस में बात करना भी बंद हो गया था और Sana धीरे धीरे Zain के करीब जाने की कोसिस कर रही थी। एक बार Sana ने अपनी दिल की बात Zain को कही पर उसी वक़्त Zain ने कहे दिया की मेरे दिल में तुमारे लिए कोई फीलिंग्स नहीं ये में Zoya से प्यार करता हूं। ये बात सुनकर Sana इतना गुस्सा हो गई की उसने Zain से Zoya के बारे मे इतना जूठा और उल्टा बोला की Zain सोक हो गया और वो तुरंत वह से चला गया। फिर दूसरे दिन Sana कॉलेज आयी तो उसे पता चला की Zain कॉलेज छोड़ के जा चूका है और दूसरी तरफ Zoya के घरवालों ने भी उसकी शादी किसी और से फिक्स कर ली थी।

जब Zoya की शादी नजदीक आ रही थी तब उसने Sana को कॉल किया और कहा की अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में तुम नहीं आओगी? हम तो बचपन से साथ है ना प्लीज अभी भी मेरा साथ निभालो फिर तो में चली जाऊंगी ना। ये कहेते ही Sana ने कहा हा में अभी आ रही हु। फिर Sana Zoya के घर आई तो Zoya उससे Hug करके बोहत रोई और कहा ये क्या होगया में तो Zain से प्यार करती हूं पर उसने तो मुझसे अचानक से बात करनी ही बंद करदी और अब तो वो चला ही गया अब में क्या करूँ मुझे कुछ समझ मे नहीं आ रहा प्लीज मेरी मदद करो।

Zoya को रोते देख Sana को उसकी भूल का अंदाजा हुवा वो समज गई की उसने गुस्से मे आकर जो किया वो सही नहीं किया उसने अपनी बेस्ट फ्रेंड को ही दर्द दिया जो कभी भी उसके लिए दुश्मन नहीं थी में खुद ही उसे अपनी दुश्मन मान बैठी थी। फिर Sana भी बोहत रोई और कहा तुम टेंशन मत लो में कुछ करती हूं। तब Zoya ने कहा की तुम इस मे क्या कर सकती हो Zain तो वापस चला गया है। Sana ने कहा कुछ भी हो में उसे वापस ले आउंगी। और तुमारी शादी उसी के साथ होगी। इतना कहते ही वो वह से चली गई ।


Zoya की शादी में अब 1 ही दिन बाकी रहे गया था पर Sana का अभी तक कोई अतापता नहीं था। तभी उसी रात Sana का कॉल आया और उसने कहा की तुम अभी इसी वक़्त मेरे घर के पास गार्डन है वह आजाओ। Zoya कहा आयी तो उसने Zain को देखा वो उसे देखर इतनी ख़ुश हो गयी थी मानो उसे दुनिया की सारी किम्मती चीज़ मिल गई हो। वो दोनों एक दूसरे को देखे ही जा रहे थे तभी Zoya ने Zain से पूछा तुम ऐसे अचानक से चले क्यों गए और मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे थे मेने क्या किया था? तब Zain ने Sana की तरफ देखर कहा की अब बटाडो सच। Zoya केसा सच? Sana वो बात ये है की ये सब कुछ मेरी वजह से हुवा है मेने ही Zain को तुमारे बारे में उल्टा सुल्टा बोला था और तुमारे अगेंस्ट कर दिया था क्यों की में नहीं चाहती थी की तुम इसकी गर्लफ्रेंड बनो उसके साथ शादी करो क्योंकि में उसे प्यार करती थी। Zoya तो अब क्यों सब सच बता रही हो अब तो वही हो रहा है ना जो तुम चाहती थी अब तो तुम ख़ुश हो ना?

Sana नहीं ये सब मेने गुस्से में आके कर लिया था पर जब तुम उस दिन रोई तब मुझे अपनी गलती दिखी और में Zain को वापस लाने के लिए गई। प्लीज तुम दोनों मुझे माफ़ कर दो में तुम दोनों की बीच मे आगयी और ये सब हो गया। अब तुम दोनों साथ रहो मेरा काम हो गया है अब में यहाँ से बोहत दूर जा रही हु तुम दोनों की लाइफ मे अब में कभी भी नहीं आयुंगी I Am Sorry। Zoya और Zain रुको Sana अभी नहीं अभी तो तुम्हे हमारी शादी मे सामिल होना है। Sana पर इतना कुछ होने के बाद भी तुम दोनों मुझे अपनी शादी में शामिल करोगे। क्यों? क्योंकि तुमने गलती की पर तुमने गलती मानी भी और माफ़ी भी मांग ली तो अब केसी नाराजगी। Zain और Zoya हमने तुम्हे माफ़ कर दिया है और अब तुम कभी भी इस बात को लेकर दुखी मत होना। Zoya हम अभी बेस्ट फ्रेंड है (एक दूसरे को hug करते हुए)।

उसके बाद Zoya के घर मे भी उसकी शादी की बात Zain के साथ की पहले घरवालो ने थोड़ा डाटा गुस्से हुए पर फिर मान गये और Zain और Zoya की शादी हो गई।


Previous Post Next Post